झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की ओर से जमशेदपुर में एकदिवसीय मजदूर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कोल्हान के सभी इलाकों के मजदूरों ने शिरकत की. इस प्रशिक्षण शिविर में सब्जी ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने मजदूरों को उनके हक और अधिकार की जानकारी देते हुए भविष्य के लिए किसान आंदोलन के तर्ज पर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए तैयार रहने की बात कही.
जानकारी देते हुए मजदूर नेताओं ने बताया कि जिस तरह किसानों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए आंदोलन के जरिए कृषि बिल को वापस कराने में सफल हुए उसी तरह श्रम कानूनों में जो संशोधन किए गए हैं उसे भी वापस लेने के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत है.
मजदूर प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से मजदूरों को श्रम कानूनों की विसंगतियों से अवगत कराया गया.