जमशेदपुर: शनिवार को मैथिल महिलाओं की संस्था मिथलानी समूह ने बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर प्रांगण में सावन मिलन समारोह मनाया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर की जानीमानी शिक्षाविद इग्नू विभागाध्यक्ष श्रीमती त्रिपुरा झा, आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पूर्व पार्षद श्रीमत नीतू शर्मा, केरला समाजम विद्यालय की शिक्षिका अरुणा झा एवं मिथलाक्षर एवं मिथिला पेंटिंग कार्य से जुड़ी समाजसेविका श्रीमती आभा मिश्रा ने शिरकत की.
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता, मिथिला पारंपरिक गीत, बलून फूलाओ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं थी. पारंपरिक गीत में प्रथम स्थान पर पूनम मिश्रा, द्वितीय स्थान पर अलका झा रहीं.
वहीं बलून प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूनम मिश्रा एवं मनोरमा खां रहीं, वहीं द्वितीय स्थान पर श्रीमती सरिता झा एवं आरती खां रहीं. सरिता झा को सावन क्वीन चुना गया. वहीं कार्यक्रम में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने वाली को मिस मिथलानी से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन रीति झा ने किया. इसमें अलका झा, रीता पाठक, नूतन झा, पूनम मिश्रा, मनोरमा खां, सीमा मिश्रा, आरती खां, अर्चना मिश्रा, मीना झा, सिंधु झा, खुशबू झा, प्राची मिश्रा, मुस्कान, रिमझिम कुमारी एवं अश्मि शेखर मुख्य रूप से शामिल रहीं. अंत में रीति झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. साथ ही लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर कमिटी का आभार जताया.