Jamshedpur भारत के वीर शिरोमणि महान योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने बुधवार की सुबह जमशेदपुर के मरीन ड्राइव स्थित महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
इस मौके पर आदित्यपुर मंडल मीडिया प्रभारी आदर्श सिंह ने कहा कि ऐसे महापुरुष किसी जाति विशेष के नही होते, बल्कि वे सर्व समाज के होते है. देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए उन्होंने अंतिम क्षण तक लड़ाई लड़ी थी जो समस्त भारतवासियों के लिए एक प्रेरणा है. कार्यक्रम मे प्रदेश मीडिया प्रभारी अम्बिका प्रताप सिंह, कोल्हान मीडिया प्रभारी सूरज सिंह तोमर, आदित्यपुर मंडल मीडिया प्रभारी आदर्श प्रताप सिंह, अविनाश सिंह, हर्ष सिंह मौजूद थे.
विज्ञापन
विज्ञापन