जमशेदपुर: सोमवार को पूरे देश में लोहड़ी की धूम रही. इधर जमशेदपुर में भी लोहड़ी के मौके पर सिख समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. जमशेदपुर में सिख समुदाय के लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर अलाव के चारों ओर इकट्ठा हुए और भांगड़ा और गिद्धा करते एकता का संदेश दिया. इसमें नवविवाहित जोड़े ज्यादा उत्सुक नजर आए.
आपको बता दें कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में मनाया जाने वाला यह एक प्रमुख त्योहार है, जो हर साल 13 जनवरी को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार नई फसल के स्वागत और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है. इसे खासतौर पर रबी फसल, जैसे गेहूं, सरसों, गन्ना और मूंगफली के साथ जोड़ा जाता है. लोहड़ी केवल एक फसल उत्सव नहीं, बल्कि पंजाब और उत्तर भारत की संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है. मकर संक्रांति से एक दिन पहले यह पर्व मनाया जाता है, जब सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करता है. इस पर्व के साथ जुड़ी कई कहानियां और मान्यताएं इसे और अधिक खास बनाती है. लोहड़ी का मुख्य उद्देश्य फसल की कटाई और नई फसल के आगमन का जश्न मनाना है. इस दौरान किसान अपनी मेहनत और प्रकृति का आभार व्यक्त करते हैं.