जमशेदपुर: कदमा और सोनारी में बीते दिनों तेंदुआ के मौजूदगी की अपवाह ने लोगों के बीच डर का माहौल बना दिया था. हालांकि जमशेदपुर के कदमा और सोनारी क्षेत्र में तेंदुआ नहीं है इसकी पुष्टी वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और पलामू टाइगर रिजर्व से आई टीम ने की है.
बता दें कि टीम ने तेदुएं की मौजूदगी को पक्का करने के लिए पीआईपी तकनीक का सहारा लिया था जिसमें कुछ जगहों को चिन्हित कर वहां मिट्टी डाल दी जाती है और उसपर पद चिन्ह से पहचान की जाती है. सुबह जब टीम ने उक्त स्थल की जांच की तो उसमें सिर्फ कुत्ते के पैरों के निशान पाए गए. वहीं सोनारी में भी तेंदुए के होने के कोई सबुत नहीं मिले है. शनिवार को जिस जानवर के शव मिले है वह तेंदुए द्वारा नहीं मारा गया है.
विदित हो कि 17 मार्च को पहली बार तेंदुआ आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित आरएसबी कंपनी में दिखाई दिया था. इसके बाद तेंदुए की मौजूदगी गम्हरिया के वाल्मिकी नगर में भी पाई गई थी. कुछ दिनों तक गायब रहने के बाद तेंदुए को कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के गार्ड इंद्रजीत ने देखा था जिसे उसमें अपने मोबाइल कैमरे से कैद किया था. इधर, वन विभाग ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया है कि कदमा और सोनारी में तेंदुआ नहीं है इसलिए लोगों को डरने की जरुरत नहीं है.