जमशेदपुर: सरायकेला के बाद अब जमशेदपुर में तेंदुए का खौफ सर चढ़कर बोलने लगा है. यहां भी अफवाहों का बाजार गर्म है. शुक्रवार से ही वन विभाग और टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के अधिकारी व कर्मी तेंदुए की खोज में जुटे हैं. हालांकि तेंदुआ पाए जाने के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं. शनिवार को भी वन विभाग की टीम शहर में सक्रिय है और वृहत सर्च ऑपरेशन चला रही है.
आपको बता दे कि शुक्रवार को कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ देखे जाने का एक वीडियो शहर में तेजी से वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई और बायोडायवर्सिटी पार्क की घेराबंदी कर सघन जांच अभियान शुरू किया. दिनभर वन विभाग के एक्सपर्ट तेंदुए की खोज में जुटे रहे मगर तेंदुआ का कोई फुटप्रिंट या सुराग सामने नहीं आया. इस बीच शनिवार को सोनारी से एक खबर सामने आई. जहां सोनारी वेस्ट ले आउट एरिया में एक सुअर का आधा शरीर पाया गया. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि तेंदुए ने ही सूअर को मारा है. सूचना पर पहुंची वन विभाग और टाटा जू के एक्सपर्ट टीम ने सूअर के मृत शरीर सबको जप्त कर लिया, मगर सूअर के शरीर या उसके आसपास कहीं भी तेंदुआ पाए जाने के निशान नहीं मिले. हालांकि वन विभाग की टीम ने सूअर के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
विदित हो कि बीते 17 मार्च को सरायकेला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन यूनिट 1 में तेंदुआ देखे जाने का मामला प्रकाश में आया था. अगले दिन यानी 18 मार्च को बेबको मोटर्स और इंडिगो मोटर्स में तेंदुआ नजर आया था. उसके बाद पश्चिम बंगाल और पलामू टाइगर रिज़र्व फोर्स को बुलाया गया, मगर तेंदुआ पकड़ में नहीं आया. एक्सपर्ट की टीम बैरंग लौट गई. इस बीच शुक्रवार को जमशेदपुर के कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ देखे जाने की अफवाह फैली उसके बाद से शहरवासी हलकान है.
डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. वैसे अब तक शहर में तेंदुआ के होने के निशान नहीं पाए गए हैं, फिर भी हमारे एक्सपर्ट की टीम लगातार मॉनिटर कर रही है. बायोडायवर्सिटी पार्क को पूरी तरह से सील कर चप्पे छपे की जांच की जा रही है कहीं भी तेंदुआ के फुटप्रिंट्स नहीं मिले हैं यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से भ्रामक खबरों को दुष्प्रचारित न करने की अपील की है. साथ ही सतर्क रहते हुए घरों से बाहर निकालने की अपील की है.