जमशेदपुर: मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे के आसपास दोस्तों संग नए साल का जश्न मनाने निकाले युवक आदित्यपुर निवासी 20 वर्षीय संभव कुमार कदमा टोल ब्रिज से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब संभव अपने दो दोस्तों शुभम और रवि के साथ ब्रिज पर चढ़कर वीडियो बना रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक नए साल के मौके पर देर रात घूमने निकले थे. शराब पीने के बाद वे कदमा टोल ब्रिज पर पहुंचे. यहां संभव ने अपने दोस्तों के साथ रेलिंग पर चढ़कर वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह करीब 40 फीट गहरी खाई में गिर पड़ा. उसके दोस्त शुभम और रवि बाल- बाल बच गए. संभव का शरीर मौके पर ही लहूलुहान हो गया था, और उसकी जान नहीं बच पाई.
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों ने शराब का सेवन किया था, जिसके कारण संभव का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.