जमशेदपुर में शुक्रवार को बेलगाम अपराधियों ने दिन से लेकर देर रात तक शहर में तांडव मचाया. आपको बता दें दिनदहाड़े जहां आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड में एक निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल के समक्ष बेखौफ अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाया.
ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित निर्माधीन शॉपिंग मॉल के समीप दिनदहाड़े चली गोली
वहीं दूसरी ओर देर रात गोलमुरी थाना अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी मनमोहन अग्रवाल के घर तीन बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर जबरन घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर दो मोबाइल की लूट कर चलते बने. हालांकि इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग करने का भी प्रयास किया, लेकिन बुलेट फंस जाने के कारण फायरिंग नहीं हो सका और गोली जमीन पर गिर गया. जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है. हालांकि पीड़ित परिवार का कहना है, कि अपराधी जाते-जाते हवाई फायरिंग कर गए हैं. घर पर मनमोहन अग्रवाल के अलावा उनकी पत्नी राधा अग्रवाल मौजूद थीं. मामले की जानकारी मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. देर रात तक पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी रही.
गोलमुरी थाना अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी में पिस्तौल के बल पर हुए लूटकांड की तफ्तीश करती पुलिस
वहीं तीसरी घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की है. जहां बारीडीह के कारोबारी विश्वनाथ अग्रवाल की स्कूटी हथियार के बल पर अपराधियों ने बारहद्वारी एचडीएफसी बैंक के समीप लूट ली. विश्वनाथ अग्रवाल के अनुसार स्कूटी में 4. 80 लाख रुपए थे, जो कलेक्शन के थे. विश्वनाथ अग्रवाल का बारीडीह में गल्ला और मेडिकल दुकान है. मामले की जानकारी मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है.
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा में स्कूटी और 4.80 लाख की लूट के बाद तफ्तीश में जुटी पुलिस
कुल मिलाकर पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में बेलगाम अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है. निश्चित तौर पर जिला पुलिस के लिए यह चिंता का सबब हो सकता है. वहीं तीनों ही घटनाओं के बाद शहरवासी सहमे हुए हैं.