जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सह सीजीपीसी के चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा है. यह आरोप गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी हरजीत कौर और उनके दामाद सरबजीत सिंह ने लगाया है. मंगलवार को गोलमुरी के एक होटल में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई. प्रेस वार्ता के दौरान सरबजीत ने बताया कि उनके स्वर्गवासी पति जगजीत सिंह के नाम पर बिरसानगर जोन नंबर 9 रोड नंबर 3 में एक मकान है. मकान को एक गोलगप्पे वाले को किराए पर दिया था.
उक्त जमीन को गुरमीत सिंह तोते ने अपने ट्रांस्पोर्ट के कर्मचारी के नाम पर जाली दस्तावेज बनाकर हड़प लिया गया है. बीते 10 मार्च को जमीन हड़पने की जानकारी हुई तो वे लोग विरोध करने पहुंचे. इस दौरान गुरमीत सिंह तोते का बेटा अमरीक सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. सरबजीत ने बताया कि मौके पर अमरीक के अलावा श्री हरमंदिर पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह का बेटा दमन प्रीत सिंह. सरबजीत सिंह साबा, सीजीपीसी महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला समेत अन्य लोग मौजूद थे. सभी ने मिलकर धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
इस मामले में थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई. मंगलवार को इसकी शिकायत करने सीजीपीसी के कार्यालय पहुंचे थे पर वहां सभी आरोपी पहले से ही मौजूद थे. वहां भी सभी ने जान से मारने की धमकी दी. सीजीपीसी ने कोई सहयोग नहीं किया. सरबजीत ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जा कर उनके खिलाफ गलत तरीके से प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री से करेंगे. न्याय नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे.