JAMSHEDPUR झारखंड सरकार की ओर से राज्य के सभी लोगों का हेल्थ कार्ड बनाने की घोषणा के बाद राज्य के लोगों में खुशी देखी जा रही है. गुरुवार को सामाजिक संस्था माय कंट्री इज माय फैमिली की ओर से जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर लड्डू वितरण कर सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया गया.
संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने बताया कि हमारी संस्था पिछले छः सालों से सभी हिंदुस्तानियों का हेल्थ कार्ड बने और इलाज की गारंटी मिले इसको लेकर प्रयास कर रही है. इसी क्रम में दिसंबर 2020 में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मिलकर एक मांग पत्र भी सौंपा गया था. 2021 के विधानसभा सत्र में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा था, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने हमें आश्वासन दिया था कि इसपर हम गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे. 2022 के झारखंड विधानसभा सत्र में सभी झारखंड वासियों हेल्थ कार्ड बनेगा इसकी घोषणा की गई, जिसके लिए संस्था झारखंड सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है.