झारखंड मजदूर यूनियन का जिला सम्मेलन रविवार को सिदगोड़ा स्थित अमोल संघ सभागार में संपन्न हुआ. जिसमें राज्य के पूर्व मंत्री सह यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान तमाम यूनियन के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. यूनियन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रहलाद लोहार का भी स्वागत यहां किया गया. मुख्य रूप से इन दिनों यूनियन द्वारा टाटा कंपनी में सफाई कर्मियों की सीधी बहाली की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, यूनियन के अनुसार इन निबंधित सफाई कर्मियों के पूर्वज 30 वर्ष से अधिक समय से कंपनी में कार्यरत है और उनके आश्रितों की नौकरी टाटा कंपनी को ही सुनिश्चित करना है. वैसे इस मांग को लेकर इनके द्वारा लगातार चारम्बद्ध आंदोलन किया जा रहा है, और जिला सम्मेलन में इन्ही मजदूरों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई और आगे आंदोलन की रणनीति तय की गई.


