जमशेदपुर: केरला समाजम हिंदी स्कूल में शुक्रवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर के 96 बच्चों ने विभिन्न रूपों में अपनी- अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी.
बच्चों ने सैनिक, डॉक्टर, लक्ष्मी बाई, भगतसिंह, किसान, वकील, विवेकानंद, मां जीजा बाई तथा भगवान शिव आदि विभिन्न भूमिकाओं को निभाया. जिसे काफी साराहा गया. इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में निवेदिता मुखर्जी तथा जसलीन कौर उपस्थित थी. निर्णायक ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और आगे इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों में नैतिक एवंआत्मनिर्भरता जैसे गुणों का वर्धन होता है तथा उनके भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करने में सहायक होता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि सभी बच्चे इस तरह के कार्यक्रम में भाग ले ताकि बच्चों की प्रतिभा को उभारा जा सके. मंच का संचालन प्रीति कुमारी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी लिपिका सरकार ने किया. इस अवसर पर शिक्षक- शिक्षिका तथा बच्चे उपस्थित थे.