जमशेदपुर के बारीडीह की रहनेवाली आठवीं कक्षा की छात्रा भूमि श्रीवास्तव के आत्महत्या मामले पर कोल्हान मानवाधिकार संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने जिला प्रशासन से भूमि श्रीवास्तव के भाई को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की. संगठन की ओर से बताया गया, कि भूमि के पिता प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा स्कूल का फीस नहीं जमा कराया गया था, जिसके चलते भूमि ने आत्महत्या कर ली थी. वे महंगे फीस जमा कराने में समर्थ नहीं थे. संगठन की ओर से आरोपी विद्यालय प्रबंधन पर भी कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है. ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
विज्ञापन
विज्ञापन