जमशेदपुर: सोमवार को महावीरी अखाड़ा विसर्जन जुलूस के दौरान बागबेड़ा थाना अंतर्गत कीताडीह स्थित श्री श्री बजरंग अखाड़ा समिति परिसर में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब कमेटी के सदस्यों और कुछ बाहरी युवकों के बीच मारपीट की घटना हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि अखाड़ा समिति ने झंडा उठाने से इनकार कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए.


इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, बागबेड़ा और परसुडीह थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन समिति के सदस्य गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. हंगामे के दौरान स्पेशल ब्रांच के एसआई अनीस शर्मा द्वारा मौके पर मौजूद लोगों का मोबाइल से वीडियो बनाए जाने पर विवाद और गहरा गया. समिति के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए एसआई के साथ धक्का- मुक्की शुरू कर दी और वीडियो डिलीट करने की मांग करते हुए उनका मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया.
समिति के सदस्य जितेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने कमेटी सदस्यों के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत थाना प्रभारी से करने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, समिति विसर्जन के लिए आगे नहीं बढ़ेगी. इस दौरान पत्रकारों से भी बदसलूकी करने की सूचना मिली है. हालांकि करीब एक घंटे बाद पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद जुलूस विसर्जन के लिए ले जाया गया.
