जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
साकची थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने ही देवर के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने का एक मामला महिला थाने में दर्ज कराया है. घटना होली के समय की है. महिला ने मामले में कहा है कि होली के समय वह बीमार चल रही थी. इस बीच ही देवर आया था और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.
विरोध करने पर उसने मारपीट की, लेकिन जब महिला ने हल्ला किया, तब परिवार के लोग पहुंच गये. इस बीच महिला ने जब घटना की शिकायत की तब उलटे में ससुरालवालों ने बहू को ही गलत बताकर उसे ही प्रताड़ित किया.
महिला का कहना है कि उसकी शादी 12 मार्च 2011 में जिला उन्नाव में अजय कुमार सिंह के साथ हुई थी. शहर में वह साकची की रहने वाली है. शादी के बाद से ही ससुरावालों का व्यवहार अच्छा नहीं है.
बीमार पड़ने पर वे दवाई भी लाकर नहीं देते हैं. 2014 में जब बीमार पड़ी थी, तब सूचना मिलने पर मायकेवालों ने उसका इलाज कराया था.
महिला का कहना है कि ससुरालवाले अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. वर्ष 2018 को ही उसे यह कहते हुये ससुराल से निकाल दिया गया था कि 7 लाख रुपये लेकर आओ. बीच में मायके वालों ने उसे एक बार ससुराल पहुंचाया भी था, लेकिन उसे रहने नहीं दिया गया. दुष्कर्म का प्रयास करने की घटना भी 2018 की ही है.
*परसुडीह में नव विवाहिता को पांच लाख दहेज के लिए शादी के पांच माह बाद ही ससुराल से निकाला, एफआईआर*
उधर परसुडीह की रहने वाली महिला ने सिदगोड़ा थाने में अपने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का एक मामला दर्ज कराया है. मामले में महिला ने कहा है कि शादी के मात्र पांच माह के बाद ही उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद घर से निकाल दिया गया. उससे 5 लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी. दहेज लाकर नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर घर से भगा दिया गया.
*30 जून 2020 को हुई थी शादी*
परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा की रहने वाली शीतल शर्मा की शादी 30 जून 2020 को सिदगोड़ा बागान एरिया एग्रिको शिव मंदिर के पास रहने वाले आतिश शर्मा के साथ हुई थी. शादी के समय मायका पक्ष की ओर से नकद 2 लाख रुपये और अन्य सामान डेढ़ लाख रुपये तक का दिया गया था. 21 नवंबर 2020 को घर का काम करके शीतल सो रही थी. तभी उसे जगाकर उसके साथ मारपीट की गयी और किचन में बंद कर दिया गया. कहा गया कि सुबह अपने बाप से 5 लाख रुपये मांगकर लाना. इसके बाद दूसरे दिन उसे घर से निकाल दिया गया. सिदगोड़ा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन