आदित्यपुर: औद्योगिक सेक्टर 6th फेज स्थित खेतान एक्सट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के नए प्लांट से इकोनिश यूपीवीसी प्रोडक्ट का उत्पादन शुरू हो गया है. बता दें कि खेतान एक्सट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड पिछले करीब 40 वर्षों से विभिन्न उत्पादों से जुड़ी औद्योगिक इकाइयों का सफल संचालन करता आ रहा है. कंपनी के निदेशक राहुल खेतान ने बताया कि इसी विभिन्नता को जारी रखते हुए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के तहत कंपनी एक ऐसे प्रोडक्ट की निर्माण इकाई स्थापित की है, जो देश में अबतक या यूं कहें कि अभी भी ज्यादातर चीन से ही आयात हो रहा है.
उक्त जानकारी श्री खेतान ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि यूपीवीसी प्रोफाइल मैनुफेक्चरिंग प्लांट खेतान एक्सट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत पूर्वी भारत के पहले प्रीमियम यूपीवीसी प्लांट की शुरुआत की गयी है, जो लगभग पिछले 18 महीनो से स्थापित और सफल प्रोडक्ट की पूरे भारत वर्ष में आपूर्ति कर रहा है.
देखें video
क्या खासियत है नए प्लांट की
इकोलिश यूपीवीसी के संबंध में उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत लकड़ी के लिए वनों की कटाई, एल्युमीनियम के लिए धरती की खुदाई, एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न की तुलना में एक चौथाई ऊर्जा की आवश्यकता, पूरी तरह से तैयार किए गए फ्यूजन वेल्डेड फ्रेम, ऊर्जा लागत की बचत, बारिश के पानी का रिसाव नहीं होने देना यानी संक्षेप में कहा जाये तो एक संपूर्ण भविष्यवादी उत्पाद शामिल है.
ट्रेड इन इंडिया नहीं, मेक इन इंडिया पर विश्वास: खेतान
मेक इन इंडिया की चर्चा करते हुए श्री खेतान ने बताया कि हमारे पास भी यह मौका था कि हम एक बड़ी पूंजी का निवेश न करके चीन से ही आयात कर यूपीवीसी प्रोफाइल ले आयें और बाजार में बेचें. बावजूद हम मेक इन इंडिया में विश्वास रखते है, न कि ट्रेड इन इंडिया में. साथ ही वोकल फॉर लोकर पर उन्होंने कहा कि चूंकि इस तरह की कोई भी इंडस्ट्री हमारे पूरे क्षेत्र में नहीं है, जिसके कारण शुरुआत में हमें कुशल मानव संसाधन की काफी दिक्कतें न आये और हम अपने उत्पान लक्ष्य को भी नहीं छू पा रहे थे. लेकिन हम इससे पीछे नहीं हटे और वोकल फॉल लोकल के तहत हमारे विशेषज्ञ इंजीनियरों ने अपने ऊपर जिम्मेदारी ली और स्थानीय स्तर पर कुशल मानव संसाधन को ही एक साल का लक्ष्य निर्धारित किया. इसके साथ ही उन्हें इतना कुशल बना दिया कि आज वे हमारे यहां बिना डिग्री के ही जूनियर मशीन ऑपरेटर और तकनीशियन हैं.
सस्ता नहीं, सही चुनें: खेतान
श्री खेतान ने कहा कि इस दुनिया में कुछ भी सस्ती और सर्वोत्तम नहीं है. अगर सस्ती है तो सर्वोत्तम नहीं होगी. अगर सर्वोत्तम है तो सस्ती नहीं होगी. क्योंकि हर सर्वोत्तम को बनाने के लिए एक निश्चित लागत होती है, सर्वोत्तम तो बना सकती है पर सस्ती नहीं. इसलिए सस्ता नहीं, सही चुनें. क्योकि आप जिसे खर्च समझ कर झाड़ देते है वह वास्तव में आपका निवेश है. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को अपनाएं भी और पूरा प्यार और सम्मान दें, क्योकि यही अपनापन हमें विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर कर सकता है.
बाईट
राहुल खेतान (निदेशक)