जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित केरला समाजम हिंदी स्कूल में 22 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के चारों हाउस निस्वार्थ, प्रगति, साहस और तन्मय हाउस के बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में केरला समाजम के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी टीके सुकुमारन, समाजम के सभी बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्य गण और केरला समाजम मॉडल स्कूल के उप प्रधानाचार्य अब्राहम, श्रीमती सुजाता, रजिस्ट्रार वृंदा सुरेश भी उपस्थित थे
खेल का शुभारंभ सुकुमार जी ने विद्यालय का झंडा फहराकर किया. इस दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 50 मी, बैलून रेस, सेक रेस, मार्बल रेस इत्यादि प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता चारो हाउस में प्रथम स्थान प्राप्त कर साहस हाउस (143) अंक के साथ विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया और द्वितीय स्थान प्राप्त कर निस्वार्थ हाउस (104) अंक के साथ उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. इस दौरान मुख्य अतिथि सुकुमार जी ने बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि खेलकूद का जीवन में बहुत महत्व है. इसमें बच्चों को हिस्सा लेना चाहिए. किताबी ज्ञान के साथ छात्रों को खेल- कूद आदि अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनुरंजन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है इससे स्कूल स्तर से ही आगे बढ़ाने की प्रवृत्ति जागृत होती है. खेल का संचालन खेल प्रभारी सी. हेंब्रम और पूजा सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रीति कुमारी ने किया. इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका तथा बच्चे उपस्थित थे. समापन के पश्चात बोर्ड के ट्रस्टी के. मोहन के सौजन्य से बच्चों के बीच स्नेक्स का वितरण किया गया.