जमशेदपुर: केरला समाजम हिंदी स्कूल में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. रजत जयंती के अवसर पर अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सात स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में रंगोली, मेहंदी निबंध, चित्रांकन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, और अंत्याक्षरी का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुरंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता का थीम साक्षरता रखा गया था. प्रतियोगिता में निर्णायिका की भूमिका में प्रीति सिंह शिक्षिका बीएड विभाग ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमन्स और श्रीमती जया शर्मा शिक्षिका बीएड विभाग ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमंस उपस्थित थी. इस
अवसर पर बच्चों ने सभी प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन किया. प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
निर्णायकों को ने बच्चों की प्रतिभा की खूब सराहना की और इसी तरह आगे बढ़ाने के लिए कहा. स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुरंजन ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि उनकी प्रतिभा को और निखारा जा सके और उभारा जा सके. छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक साक्षरता पर आधारित था. नाटक में शिक्षा के महत्व को दर्शाया गया. इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur