आज कार्तिक पूर्णिमा है. आज के दिन स्नान- दान का विशेष महत्व होता है. सनातन धर्म और संस्कृति में आज के दिन को सबसे शुभ फल देनेवाला माना गया है
देखें video-
. देशभर के नदियों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने सुबह से ही जुटते नजर आए. इधर लौहनगरी जमशेदपुर के सोनारी स्थित दोमुहानी संगम पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य कर समाज और परिवार कल्याण की कामना की. मान्यता है, कि आज के दिन गंगा स्नान से मोक्ष की प्राप्ति होती है. सुबह से ही स्वर्णरेखा और खरकई के संगम पर लोग आस्था की डुबकी लगाते देखे गए और दान पुण्य करते नजर आए. नदी घाट पर पूजा कराने पहुंचे ब्राम्हणों ने कार्तिक स्नान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा पूरा कार्तिक का महीना विशेष फल देने वाला होता है. इस माह को अमृत माह के नाम से भी जाना जाता है. जबकि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.