जमशेदपुर (Rajan) दुमका की बेटी अंकिता सिंह की दर्दनाक मौत के साथ ही झारखंड में एक बार फिर से महिला सुरक्षा को लेकर आंदोलन शुरू हो चुका है. हिंदूवादी संगठन अंकिता की हत्या को लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं. सरकार विपक्ष के निशाने पर है, तो दूसरी तरफ उपराजधानी दुमका में धारा 144 लगा दी गई है.
हिंदूवादी संगठन फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में जमशेदपुर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से अंकिता के हत्यारे को फांसी देने की मांग करते हुए सरकार का पुतला फूंका गया. बता दें कि बीते मंगलवार को शाहरुख नामक सनकी आशिक ने एक तरफा प्यार जताते हुए 11वीं की छात्रा अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. 95% जल चुकी अंकिता को इलाज हेतु फूलो- झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. गया जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया, मगर अंकिता ने अंततः दम तोड़ दिया. बता दें कि करणी सेना के सदस्यों ने शनिवार को अंकिता के परिजनों से रिम्स में मुलाकात कर उसे हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया था, मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था. अंकिता अब इस दुनिया में नहीं रही. अंकिता के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी है.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन