जमशेदपुर: गम्हरिया की नवविवाहिता रीता महतो ने जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत कागलनगर स्थित अपने ससुराल में गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके बाद लड़की के मायके वाले और ससुरालवालों में ठन गयी और परिजनों सोनारी थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.


क्या है पूरा मामला जानें
दरअसल गम्हरिया की रहनेवाली रीता महतो और कागलनगर निवासी चंदन महतो के बीच तीन साल से प्रेम- प्रसंग चल रहा था. परिवार के सहमति से बीते 29 अप्रैल को दोनों का अरेंज मैरिज कराया गया. शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने दार्जिलिंग चले गए. वहां से लौटने के बाद रीता अपने मायके चली गई. पारिवारिक रीति रिवाज के अनुसार 12 मई को वह अपने ससुराल गई थी. जहां गुरुवार शाम उसने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली.
भाई का आरोप
रीता के भाई शंभू महतो ने बताया कि उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उससे बाइक की मांग की गई थी. हमने बाइक की बुकिंग कर दी थी. इसी बीच कल उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पति चंदन महतो ने क्या कहा
मृतका के पति चंदन महतो ने दहेज प्रताड़ना से संबंधित आरोप को सिरे से खारिज किया. उसने बताया कि जब वे शादी के बाद दार्जिलिंग हनीमून मनाने गए थे तभी अपनी पत्नी की एक अन्य लड़की के साथ आपत्तिजनक तस्वीर देखी थी. इसको लेकर पूछताछ करने पर वह नाराज हो गई थी और वहां से लौटने के बाद को अपने मायके चली गई थी. 12 तारीख को मायके से उसके घर आई थी. घटना के वक्त वह ड्यूटी पर था. फिलहाल पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
