जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
शहर की मुख्य सड़कों से रोजाना अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे जिले की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर कदमा बाजार स्थित पार्किंग में अवैध रूप से दुकान बनाकर कब्जा किए हुए दुकानदारों के अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने के लिए जमशेदपुर अक्षेस विभाग के साथ- साथ जुस्को की टीम मौके पर पहुंची.
अभियान का नेतृत्व सिटी मैनेजर रवि भारती और सोनल सिंह कर रहे थे. वहां टीम के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद जुस्को के सुरक्षाकर्मी एक- एक कर पार्किंग में बने हुए दुकानों को हटाने लगे. सब कुछ ठीक- ठाक ही चल रहा था, जबकि अभियान के अंतिम समय में पूजन सामग्री और लिट्टी की दुकान चलाने वाले दुकानदार रामविलास ने शराब के नशे में अन्य दुकानदारों को भड़काकर टीम पर पथराव करने की बात कही.
जिसके बाद दुकानदार उग्र हो गए. वहीं दुकानदारों को उग्र होता देख टीम अपने अपने वाहन में बैठकर वापस लौटने लगी. इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस विभाग के सिटी मैनेजर रवि भारती और सोनल सिंह की सरकारी वाहन सबसे पीछे थी, जिसे दुकानदारों ने निशाना बनाते हुए पथराव कर दिया, जिसमें वाहन का शीशा टूट गया. साथ ही पीछे बैठे होमगार्ड जवान को चोट भी आई. वहीं टीम के वापस लौटने के बाद दुकानदारों ने इसकी खुशी भी मनाई. बताते चलें कि पर्व त्योहारों के समय कदमा बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी और जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी.
इसी जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जुस्को द्वारा दिसंबर 2017 में कदमा बाजार मेन रोड पर लाखों की लागत से भव्य पार्किंग का निर्माण किया गया, ताकि बाजार आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर सकें और जिससे जाम की समस्या खत्म हो. मगर उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही एक-कर दुकानदारों ने पूरे पार्किंग पर कब्जा कर अवैध रूप से दुकान का निर्माण कर लिया. जिसके कारण जाम की समस्या पहले जैसी हो गई. सिर्फ यही नहीं, कब्जा किए हुए दुकानदारों से पार्किंग के नाम पर वसूली भी होती थी. बताया जा रहा है कि कदमा शास्त्री नगर के रहने वाले उमेश सिंह नामक व्यक्ति का आदमी पार्किंग के एवज में दुकानदारों से प्रतिदिन 30 से 50 रुपए तक वसूली करता था. मगर इधर तीन माह से पार्किंग दुकानदारों से वसूली बंद थी. वहीं अतिक्रमण हटाने से 15 दिनों पूर्व दुकानदारों को माइक से एलाउंसमेंट कर जमशेदपुर अक्षेस विभाग के अधिकारीयों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लेने की बात कही थी.
मगर विभाग द्वारा दी गई चेतावनी को दुकानदारों ने अनसुना कर दिया, जिसके बाद ही उपायुक्त के निर्देश पर करना बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. समाचार लिखे जाने तक जमशेदपुर अक्षेस विभाग की तरफ से मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई थी.
विज्ञापन
विज्ञापन