जमशेदपुर (Charanjeet Singh) कदमा थाना पुलिस ने बीते 21 जुलाई को मरीन ड्राइव सती घाट के समीप 19 वर्षीय राज हलधर के साथ हुए लूटपाट मामले का उद्भेदन करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम संजय तांडी, सचिन तांडी और प्रेम विभार बताया जा रहा है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चापड़, मोटरसाइकिल और लूटा गया मोबाइल बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि वादी राज हलदर के साथ अपराधियों ने बीते 21 जुलाई को मारपीट कर चापड़ से घायल कर दिया था. साथ ही वादी का मोबाइल भी लूट लिया था. तफ्तीश के क्रम में तीनों युवकों की गिरफ्तारी हुई. जिन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध कबूल कर लिया है. सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.