जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए युवक गोरा गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में मोहम्मद इरफान, सैफ अली खान और अफसर खान शामिल है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी ऑटो पिस्टल एवं तीन जिंदा गोली, एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली और अन्य नशे का साजोसामान बरामद किया है.

इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो स्थित हरदेव बड़ी के समीप गोरा गिरोह के सदस्य किसी की हत्या की योजना बनाने की फिराक में है. इसको लेकर सभी वहां एकत्रित हुए हैं. उन्होंने तत्काल सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा. टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को हथियार के साथ धर दबोचा. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
छापेमारी दल में सीटी एसपी के साथ थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, पुलिस अवर निरीक्षक अंकु कुमार, पिंकू कुमार, रंजन कुमार रवि, आरक्षी संजीव कुमार, हवलदार वरुण महतो एवं भीम कुमार शामिल थे.
