जमशेदपुर: कदमा नागरकोट सोसायटी में मंगलवार को मां विपत्तारिणी पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई. महिलाओं ने निर्जला उपवास रख पूजा- अर्चना कर परिवार को हर तरह के संकट से मुक्त रखने की कामना की. इस पूजा में 13 का महत्व है. इसलिए पूजा में 13 प्रकार के फल, 13 प्रकार के फूल, 13 प्रकार के मिष्टान्न मां को अर्पित की जाती है.
विज्ञापन
वहीं पूजा के बाद परिवार के सभी सदस्यों के कलाई या बांह में दुर्वा घास युक्त लाल रंग का धागा (रक्षासूत्र) बांधा गया. धागे पर भी 13 गांठ लगाए जाते हैं. मान्यता है कि लाल रंग के धागे बांधने कोई संकट नहीं आता है. इस दौरान महिलाओं ने एक- दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सुहाग की कामना की. इसे सफल बनाने में सपना नंदी, तोता, मौसमी बनर्जी, सुमिता घोष, मधु देवी, निवेदिता, संगीता सिंह, पाम्पी आदि का योगदान रहा.
विज्ञापन