जमशेदपुर : कदमा के रामनगर और जनता के बस्तीवासियों के बीच रविवार शाम जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान उपद्रवियों ने हवाई फायरिंग भी की. सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय सुमन दो जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत किया. हालांकि, पुलिस को देख भीड़ तीतर–बितर हो गई. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और जिंदा गोली बरामद की है. इस घटना में जनता बस्ती के राजा मछुआ, वीरेंद्र सरदार और किशन मछुआ भी घायल हो गए.
सभी घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, एमजीएम अस्पताल परिसर में भी दोनो पक्ष भिड़ गए जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया. घायल राजा मछुआ ने बताया कि पूर्व में दोनो बस्ती वालों के बीच से विवाद चला आ रहा है. इसको लेकर दोनो बस्ती वालों के बीच मारपीट होती रही है. बीते शनिवार को जनता बस्ती का एक युवक शराब के नशे में घुमने के लिए जिसके बाद स्थानीय युवकों ने उसे रोककर लप्पड़ थप्पड़ भी किया.
इसी को लेकर रविवार शाम जनता बस्ती के युवक राम नगर गए थे इसी बीच राम नगर के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद मामला और बढ़ता गया. इधर, पुलिस ने मौके से दोनो पक्षों के कई लोगों को भी हिरासत में लिया है.