जमशेदपुर (Rajan Singh)
कदमा उलियान स्थित एएम कुंज के फ्लैट निवासियों एवं शिकायतकर्ता सुब्रो बनर्जी द्वारा गुरुवार को जमशेदपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बिल्डर के विरुद्ध धोखाधड़ी व जलसाजी का एक शिकायतवाद दाखिल किया है.
मामले में अभियुक्त चंदन मित्तल, शंभू मित्तल एवं निसर्ग मित्तल प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स के विरुद्ध धारा 288, 406, 417, 418, 420, 384 एवं 506 आईपीसी के अंतर्गत शिकायत वाद मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस दौरान शिकायतकर्ता की तरफ से मुकदमा करने हेतु वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, बबीता जैन एवं विक्रम सिंह न्यायालय में उपस्थित थे. मालूम हो की फ्लैट के लोगों ने बिल्डर शम्भू व चन्दन मित्तल के खिलाफ बुधवार को एसएसपी से भी शिकायत की थी. फ्लैट वासियों का आरोप है की 40 लाख में बिल्डर ने बिना गुणवत्ता युक्त फ्लैट धोखे से बेच दिए. अब बिल्डिंग जर्जर होकर झड़ रही है. ऐसे में उनकी गाढ़ी कमाई डूब गई है. शिकायत करने पर बिल्डर धमकी दे रहे हैं.