जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम अंतर्गत जिला जज अनिल कुमार मिश्रा, जिला उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद घाघीडीह स्थित संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह में बच्चों से मिलने पहुंचे एवं उनके साथ वक्त बिताया.
इस दौरान उन्होने बच्चों को खेलकूद, खाने- पीने की सामग्री तथा वाद्य यंत्रों का भी वितरण किया. संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह के बच्चों को हारमोनियम, ढोलक सेट, तबला, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं वॉलीबॉल नेट, चेस, योगा मेट, कैरम बोर्ड आदि प्रदान किया गया.
जिला जज एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों को अपने बीच पाकर बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए. बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी गई तथा उनसे उनके आवासन एवं खाने- पीने की भी जानकारी ली गई. बच्चों को अच्छे से पढ़ने- लिखने, खेलने हेतु प्रोत्साहित किया गया. बच्चों ने भी जिला जज एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों को अपने हाथों से बना कार्ड दिया.
इस मौके पर डालसा सचिव एन सांगा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंचल कुमारी, अधीक्षक सप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह, सीडीपीओ जमशेदपुर सदर, टाटा स्टील के अमित कुमार, मनोज कुमार तथा अन्य उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन