जमशेदपुर: पिछले दिनों जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एक होटल के छत से कूदकर राउरकेला के कारोबारी राहुल अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पूर्व राहुल ने एक वीडियो मैसेज जारी किया था. इसके अलावा उसके कमरे से सुसाइडल नोट भी बरामद किए गए थे. जिसमें राहुल ने अपनी आत्महत्या के लिए अपने कारोबारी ससुर प्रदीप चूड़ीवाला को जिम्मेदार ठहराया था.
वही राहुल को इंसाफ दिलाने मारवाड़ी युवा मंच सामने आया है. जहां सोमवार को जस्टिस फॉर राहुल कैंपेनिंग अभियान के तहत बिष्टुपुर स्थित गोल चक्कर से पोस्टल पार्क तक एक कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें राहुल की बहन एवं अन्य परिजन भी शामिल हुए. सभी ने जमशेदपुर पुलिस से राहुल के आत्महत्या के लिए प्रदीप चूड़ीवाला को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की. राहुल अग्रवाल की बहन ने बताया कि उसके भाई को उसके ससुराल वाले मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, जिसमें उसकी भाभी भी शामिल थी. राहुल की बहन ने अपने भाई के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की.