जमशेदपुर (Afroz Mallik) युवा कांग्रेस जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा की अध्यक्षता में ग़दड़ा ग्राम में भाजपा, आजसू झामुमो सहित अन्य राजनीतिक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भारतीय युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
वर्तमान परिवेश में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेत युवाओं के उत्थान, रोजगार एवं उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं में मुख्य रूप से पवन दास, विकास मंडल, चिंटू दास, आशीष महतो, रॉबिन भगत, छोटू नारायण दास, रोहित दास, राजा कुमार आदि ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ली। इस अवसर पर जुगसलाई विधानसभा उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद नौशाद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ज्योति मिश्रा, मिन्हाज अहमद, संतोष रजक, तेजेंद्र सिंह विरदी, राशिद करीम, सलमान पठान, इरशाद हैदर उपस्थित हुए.