जमशेदपुर: आदित्यपुर थानेदार रहे राजन कुमार को जुगसलाई ट्रैफिक प्रभारी बनाया गया है. गुरुवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया. श्री कुमार ने बताया कि जमशेदपुर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना हमेशा से बड़ी चुनौती रही है. जुगसलाई इससे अछूता नहीं है. सभी के सहयोग से बेहतर सामंजस्य बनाते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.


विज्ञापन
उन्होंने बताया कि जुगसलाई इलाके को जाम मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगे इसको लेकर विशेष कार्य योजना के तहत काम किया जाएगा. बता दे कि राजन कुमार इससे पूर्व सरायकेला- खरसावां जिले के कांड्रा एवं आदित्यपुर में थाना प्रभारी रह चुके हैं. जहां उनका कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा. पिछले दिनों उनका तबादला जमशेदपुर हुआ है. अब वे नई भूमिका में होंगे.

विज्ञापन