जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित गौशाला परिसर में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हुआ है. जहां गौशाला का शेड गिरने से दो गायों की दबकर मौत हो गई है. जबकि कई गायें घायल हुई हैं. फिलहाल घायल गायों का ईलाज चल रहा है. वहीं मलबों को हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार गौशाला के बगल में निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गड्ढे की वजह से यह घटना घटी है. इसमें प्रथम दृष्टया लापरवाही का मामला प्रतीत हो रहा है. बता दें कि गौशाला परिसर के बगल में ही गौशाला प्रबंधन द्वारा मार्केट कांप्लेक्स के लिए कंस्ट्रक्शन का काम करवाया जा रहा है. अनुमान यही लगाया जा रहा है कि मार्केट कांप्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढों की वजह से मवेशियों वाले शेड का छत गिरा है. इस घटना में गौशाला के अगल- बगल बने अन्य शेड भी जर्जर हो गए है जो हादसे को आमंत्रित कर रहा है. इस सम्बंध में गौशाला प्रबंधन के सचिव से घटना के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लगातार बारिश होने की वजह से ऐसी घटना घटी है जिस वजह से मवेशियों की मौत हुई है.