जमशेदपुर: रंगदारी नहीं देने पर बीती रात जुगसलाई थाना क्षेत्र के मुर्गा चौक पर अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. गोली लगने से जुगसलाई निवासी मजीद और मानगो जवाहर नगर रोड नम्बर 13 निवासी महफूज आलम उर्फ राजू घायल हो गया है. दोनों को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों ही खतरे से बाहर हैं.
घटना के संबंध में मजीद ने बताया कि पार्टी से लौटकर सिगरेट पीने के लिए मुर्गा चौक के समीप रुके थे, तभी अल्तमस, सब्बो, मुजाहिद और बिक्की वहां आए और बहस करने लगे. इस बीच विक्की ने पिस्टल निकाली और एक के बाद एक छः राउंड गोली चला दी. एक गोली उसे कमर में लगी जबकि महफूज के हथेली में एक गोली लगी. उसने बताया कि उनकी जुगसलाई फाटक के समीप टायर दुकान है. विक्की ने उससे रंगदारी मांगी थी. कुछ दिन पहले उसमें आग भी लगा दी थी. आज उनपर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं.