जमशेदपुर: शुक्रवार तड़के जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत फाटक गोल चक्कर के निकट पुराने टायर गोदाम में आग लग जाने की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया.
सुबह लगभग साढ़े 6 बजे अचानक फाटक गोल चक्कर के निकट पुराने टायर गोदाम में किसी असामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग लग गई और आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. इस आगजनी की घटना में गोदाम में रखे लगभग 50 से 60 हज़ार के पुराने टायर जलकर पूरी तरह से खाक हो गए. आगजनी की सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी और टाटा स्टील की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. जानकारी देते हुए गोदाम मालिक मोहम्मद जावेद ने बताया कि सुबह 6:30 बजे किसी असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया लगभग 50 से 60 हज़ार का उनका नुकसान हुआ है. हालांकि वक्त रहते स्थानीय लोगों की मदद और अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur