जमशेदपुर (Rajan)
अब तक देखा गया है कि रिकवरी एजेंट उपभोक्ता से मारपीट करते थे, लेकिन पहली बार रिकवरी एजेंट से मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती के रहने वाले और आइडीएफसी बैंक में एजेंसी कलेक्शन कर्मचारी के रूप में काम करने वाले आलोक प्रताप के साथ जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक पर मारपीट कर कुछ लोगों ने 16000 रुपये लूट लिये. साथ ही बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के संबंध में आलोक ने जुगसलाई थाने में मामला दर्ज कराया है.
मामले में आलोक प्रताप का कहना है कि 28 अगस्त को रोहित ने फोन कर कहा कि वह इएमआइ देना चाहता है. इसके लिये उसने जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक पर बुलाया. आलोक के पहुंचते ही आरोपी और उसके 8-10 साथियों ने उसपर हमला बोल दिया. गाली-गलौज करने के साथ- साथ मारपीट कर घायल कर दिया. जेब से 16000 रुपये लूट लिये. बाइक और हेलमेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.