राज्य सरकार के आदेश के बाद आज से राज्य में मिनी लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसके तहत सभी सार्वजनिक स्थलों, पार्क, जिम, मॉल वगैरह के लिए पाबंदियों की घोषणा की गई है. इधर जमशेदपुर में भी सरकार के आदेशों के मद्देनजर ऐतिहासिक जुबिली पार्क को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.
वैसे जुबिली पार्क के बीच से होकर गुजरने वाले मुख्य सड़क को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि सुबह पार्क प्रबंधन की ओर से सड़क को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन अचानक दोपहर बाद मुख्य सड़क को खोल दिया गया है. आपको बता दें, कि इस सड़क को लेकर शहर में काफी विरोध हुआ था. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सहित शहर के अलग-अलग राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के पहल पर उक्त मार्ग को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. वही सरकार के नए गाइडलाइन को देखते हुए आज फिर से सड़क को बंद कर दिया गया था. लेकिन दोपहर बाद सड़क को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. वैसे पार्क को चारों तरफ से बैरिकेडिंग किया जा रहा है. बताया गया, कि सड़क छोड़ कोई भी व्यक्ति पार्क की तरफ अगर गया, तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.