जमशेदपुर में पहली बार झारखंड स्टेट मास्टर एथलीट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड के 13 जिलों के मास्टर एथलीट भाग ले रहे हैं. इसमें 35 से 75 आयु वर्ग के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 200 महिला और पुरुष मास्टर एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स के आशीष कुमार और अति विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी रोहित कुमार शामिल हुए. जहां खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने बताया, कि यहां से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो बेहद ही गौरव की बात है वही जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स के आशीष कुमार ने बताया, कि जमशेदपुर को स्पोर्ट्स सिटी के रूप में भी जाना जाता है. आज तक कभी भी यहां मास्टर एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ था. पहली बार शहर में यह प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. इसका टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिवीजन गर्मजोशी से स्वागत करता है. खासकर टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिवीजन इसकी मेजबानी कर रहा है यह भी अपने आप में गौरवशाली क्षण है.


