जमशेदपुर : गोलमुरी अंतर्गत केबुल हरिजन बस्ती में सार्वजनिक कुएं में गंदगी का अंबार है. इसको लेकर सोमवार को सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह के नेतृत्व में एक प्रधिनिधिमंडल जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कुएं सफ़ाई कराने का आग्रह किया. समिति ने ज्ञापन में बताया कि उक्त कुंआ दशकों पुरानी है. बस्ती के लोग कपड़े धोने इत्यादि के लिए इसका प्रयोग करते हैं.
साफ़ सफ़ाई के अभाव में कुआं का पानी दूषित और गंदगी युक्त हो गया है जिससे बस्ती की बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. व्यापक जनहित में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से मामले में संज्ञान लेकर यथोचित पहल सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. मौके पर विशेष रूप से अप्पू तिवारी, नवीन तिवारी, चिंटू सिंह, वीर सिंह, अंकित आनंद, कुलदीप सिंह , ललित राव, सुजल कुमार, राहुल दुर्गे, सनी सिंह, सूरज कुमार, रोहित सिंह मौजूद थे.