जमशेदपुर: हाईकोर्ट के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जमशेदपुर अक्षेस ने दानवी रुख अख्तियार कर लिया है. इसका नजारा शुक्रवार को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत डायग्नल रोड स्थित सोंथालिया भवन के समीप देखा गया. जहां बगैर किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाने पहुंची अक्षेस की टीम ने अतिक्रमण का विरोध करने का व्यवसायियों को खदेड़- खदेड़ कर जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया.
जो वीडियो फुटेज हमारे हाथ लगे हैं. उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार व्यवसाईयों पर लाठियां बरसाई जा रही है. इसको लेकर शहर के व्यवसाईयों में नाराजगी देखी जा रही है.
देखें video
इधर सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि कारोबारियों पर लाठी चार्ज करना कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है. हम इस घटना का कड़े शब्दों में विरोध करते हैं और इसको लेकर उपायुक्त से मुलाकात किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस घटना के विरोध में व्यवसाईयों ने कल से काला बिल्ला लगाकर काम करने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने की सूरत में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
बाईट
मुकेश मित्तल (पूर्व उपाध्यक्ष- चेम्बर ऑफ कॉमर्स)
इधर मामले को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की ने बताया कि आज सुबह ही व्यवसाईयों को अपने- अपने अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी. शाम को जब हमारी टीम वहां पहुंची कुछ व्यवसाय वहां दबंगई करने लगे. इतना ही नहीं हमारे टीम के ऊपर उनके द्वारा हमला भी किया गया इसी दौरान हल्का बल प्रयोग किया गया है. कुछ व्यवसाईयों को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा गया है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है.
बाईट
अरविंद तिर्की (विशेष पदाधिकारी)