जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने गुरुवार को दुकानदारों के विरोध और हंगामा के बीच साकची के आम बागान में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान जेएनएसी का बुलडोजर कई दुकानों पर चला. कई दुकानों के छज्जे तोड़ दिए गए. उन पर कार्रवाई की गई. जिन लोगों ने अपनी हद से बाहर सड़क तक दुकानें सजा रखी थी.
उनको हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों ने जमकर विरोध किया. लेकिन भारी पुलिस बल मौजूद होने की वजह से उनकी एक नहीं चली. जेएनएसी के अधिकारी बुलडोजर लेकर जैसे ही कार्रवाई के लिए पहुंचे. दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई. जिन लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें बनाई थीं, वह अपनी दुकान बंद करने लगे. अतिक्रमण अभियान जैसे ही शुरु हुआ दुकानदारों ने बवाल करना शुरु किया.
बाद में पुलिसकर्मियों ने लाठियां पटकना शुरु की. तब जाकर दुकानदार शांत हुए. गौरतलब है कि जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है. हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जेएनएसी को भवनों को चिन्हित कर कार्रवाई का आदेश दिया था.