जमशेदपुर: शहर की सामाजिक संस्था लीगल पाइपर ने जमशेदपुर अक्षेस पर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में इन्होंने जिले के उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपा है और इसपर करवाई की मांग की है. संस्था के सदस्यों के अनुसार शहर में जितने भी सामुदायिक भवन है उनका शुल्क अक्षेस लेती है, लेकिन उन भवनों का देख रेख नही किया जाता है. इन भवनों में शौचालय बदतर स्तिथि में हैं. वहीं इन्होंने कहा कि विभिन्न इलाकों में खाली पड़े स्थानों यहाँ तक कि फुटपाथ को भी अक्षेस पार्किंग बना देती है, और गरीब जनता से पार्किंग के नाम पर पैसे वसूलती है. साथ ही शहर में जितने अवैध भवन बनते हैं उन्हें पहले नक्शा विचलन के नाम पर रोका जाता है, जबकि कुछ दिनों बाद दोबारा निर्माण शुरू हो जाता है, जिसमें स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार नजर आता है. संस्था ने जिले के उपायुक्त से मामलों की जांच कराते हुए भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने की मांग की है.
विज्ञापन
विज्ञापन