जमशेदपुर (Rajesh Thakur) गदड़ा में तेतुल बागान यंग बॉयज क्लब द्वारा हर साल की भांति इस साल भी 61 वां विशाल झारखंड शहीद मेला का आयोजन किया गया है, जो 1 जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा.
इसमें खेलकूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. मंगलवार को शहीद मेला के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार जेडीपी गदड़ा, द्वितीय पुरस्कार तेतुल बगान क्लब गदड़ा, तीसरा पुरस्कार वीर बिरसा मुंडा क्लब हाकेगोडा, चौथा पुरस्कार हो समाज सितारामडेरा एवं पांचवा पुरस्कार फिरकल नाच नूतनडीह जादुगोड़ा को दिया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी एवं विशिष्ट अतिथि झामुमो ओडिशा प्रदेश कमेटी के महासचिव दुबराज नाग, गदड़ा ग़ाम प्रधान सुखलाल हेम्ब़ोम, मुखिया श्रीमती सुनीता नाग, मुखिया श्रीमती जूही बेसरा, बिस्वजीत भगत, बिरजू पात्रो, गणेश भूमिज, सनातन मुंडा, रतनलाल टुडू, बबलु महतो, सुखराम हेम्ब़ोम, सिताराम हेम्ब़ोम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.