जमशेदपुर/ Afroj mallick : जमशेदपुर के परसुडीह गोलपहाड़ी स्थित गायत्री परिवार ट्रस्ट टाटानगर शुक्रवार को योगेश्वर वासुदेव कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया. इसके पूर्व संध्या 7 बजे से कान्हा और यशोदा मैया का भजन बच्चो द्वारा किया गया वही बाल गोपाल के गोष्ठी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रितिका श्रीवास्तव के बाल संस्कार के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया.
विज्ञापन
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक रमाशंकर शर्मा ने बताया कि 11बजे से जन्माष्टमी महोत्सव का पूजन शक्तिपीठ के दोनो परिव्राजक सियाराम एवं विनोद के द्वारा किया गया. सुरेश लाल ने परिजनों को साधुवाद दिए. तत्पश्चात भाई हरिश्चंद्र ने सभी को प्रसाद वितरित किए. इस कार्यक्रम में आशा शर्मा, मंजु सिंह,बिना,बिमला केसरी, बिमला देवी, रितीका श्रीवास्तव, अनिता, प्रज्ञा, अनन्या आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन