जमशेदपुर : जमशेदपुर में रविवार को जैम स्ट्रीट का चौथा और आखिरी सीजन का आयोजन किया गया था. इस बार टाटा स्टील की ओर से कदमा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां शहर वासियों ने जमकर मस्ती की. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी कोई गानों पर झूमता दिखा तो कोई अपनी स्केच बनवा रहा था वहीं कई लोग घुड़सवारी का लुफ्त उठा रहे थे. मौके पर कई सारे प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था. वहीं मौके पर कई फूड स्टॉल भी थे जहां लोगों ने व्यंजन का लुफ्त उठाया.
इस दौरान जिला प्रशासन के ओर से भी कई स्टॉल लगाए गए थे जिसमें मदताओं को जागरुक करने, मलेरिया और फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की जागरुकता स्टॉल भी शामिल था.
मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसडीओ पियूष मिश्रा और डीपीआरओ रोहित कुमार भी मौजूद रहे. डीडीसी ने कहा कि लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया है ताकि लोग इस साल लोकसभा चुनाव में अपनी मत का प्रयोग करे और मतदान करे. इसके अलावा कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान की गई.
लोगों को नुक्कड़ नाटक की मदद के मलेरिया के प्रति जागरुक किया गया. मौके पर टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विस के वीपी चाणक्य चौधरी ने बताया कि जैम स्ट्रीट का यह चौथा और साल का आखिरी आयोजन था जहां लोगों ने जमकर मस्ती की.