जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल, टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को बिस्टुपुर मेन रोड में जैम स्ट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में युवा मौजूद रहे. लोगों ने इस आयोजन का खूब आनंद उठाया, कहीं आर्केस्ट्रा हो रहा था तो कहीं कुम्हार मिट्टी के बर्तन बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे. इस बार की विशेषता स्ट्रीट म्युजिक की रही. लोगों को कैरोके के माध्यम से गाने प्रस्तुत करने का भी मौका मिल रहा था. इसके अलावा सड़क पर कहीं कोई योग कर रहा था तो कोई वॉलीबॉल खेल रहा था.
हर तरफ खूबसूरत नजारा था. आर्केस्ट्रा के स्टेज पर सबसे ज्यादा भीड़ थी. लोग अपनी पसंद के गाने सुन रहे थे. एक कोने में कुछ खिलाड़ी फुटबॉल खेलने में मग्न थे. कई कलाकार अपनी कला का भी प्रदर्शन कर रहे थे. खूबसूरत रंगोली बनाई गई थी और इसे देखने वालों की भीड़ लगी थी. जैम स्ट्रीट में घुड़सवार भी मौजूद थे. हेल्थ चेकअप का भी स्टाल लगा था.
यहां के पेंटिंग को भी लोगों ने खूब सराहा. लूडो इतनी बड़ी थी कि उसमें खुद ही सांप और सीढी पर आना जाना कर रहे थे. कई जगहों पर चिकित्सा कैंप भी लगे थे जिसमें लोग अपना ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर चेक कर रहे थे. इसके अलावा, जैम स्ट्रीट में विभिन्न व्यंजन की दुकानें लगी थीं.