जमशेदपुर: झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार की गंगा बहने लगी है. इसकी एक बानगी शनिवार को सामने आयी है. जहां पूर्वी सिंहभूम जिले के पश्चिम घोड़ाबांधा पंचायत के सामुदायिक विकास मैदान में एक निर्माणाधीन जलमीनार भरभराकर गिर गया. बताया जा रहा है कि मुखिया फंड से इसका निर्माण कराया जा रहा था. एक दिन पूर्व ही जलमीनार की ढलाई हुई थी. जो आज सुबह करीब 5: 00 बजे ढह गया.
वैसे इसको लेकर न कोई ग्रामसभा की गई न ही योजना से संबंधित शिलापट्ट लगाया गया है. इसको लेकर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग उठाई है. उन्होंने एक्स पर जिले के उपायुक्त और चुनाव आयोग को ट्वीट करते हुए बड़े स्तर पर वित्तीय भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि एक ही दिन में ढलाई का धंसना चिंताजनक है. पंचायत सेवक, मुखिया, अभिकर्ता एवं अन्य के संलिप्तता की जांच होनी चाहिए.
देखें video