जमशेदपुर: मंगलवार तड़के पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के भाटिन गांव में हाईटेंशन विद्युत करंट की चपेट में आने से नर हाथी की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि बीते तीन दिनों से झुंड से बिछुड़े नर हाथी की 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी है.
हाथी की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा. ग्रामीण इस दौरान मायूस नजर आए और पारंपरिक विधि- विधान से गजराज के शरीर पर श्रद्धा- सुमन अर्पित किया. ग्रामीण इसके पीछे बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गजराज के क्षेत्र में भ्रमण की सूचना बिजली विभाग को दी गई थी, बावजूद इसके बिजली विभाग ने गंभीरता नहीं दिखाई और क्षेत्र का लाइन नहीं काटा, जिससे यह हादसा हुआ है.
ग्रामीणों ने वन विभाग को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. बताया कि पिछले 3 दिनों से क्षेत्र में हाथी भटक रहा था. समय रहते यदि वन विभाग हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा देता तो यह नौबत नहीं आती. उधर मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल मृत हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है. वहीं हाथी के मौत से क्षेत्र के लोग मायूस नजर आए.
Reporter for Industrial Area Adityapur