जमशेदपुर : गुरुवार को इंडस्ट्रियल एस्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन (इसरो ) का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष रुपेश कतरियार के नेतृत्व मे सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर विनोद कुमार गुप्ता से बिस्टुपुर स्थित उनके मुख्यालय मे मिला. इस दौरान उनका अभिनन्दन किया गया जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र के लघु एवं मध्यम उद्योगों के अपने संगठन सदस्यों द्वारा उठाई गई जीएसटी विभाग से आ रही बहुत सी समस्याओं के निवारण एवं विभाग के ध्यानाकर्षण हेतु मांग को देखते हुए समस्याओं को रेखांकित कर एक 5 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया.
सभी बातों को जीएसटी कमिश्नर ने ध्यान से सुना और बिंदुवार सभी के संभावित निवारण के लिए सकारात्मक कदम उठाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने छोटे उद्धमियों से अपनी वैद्यॉनिक जरूरतों को समय से पूरा करने मे संगठन के हस्तक्षेप की बात रखी ताकि डिफाल्टर्स की संख्या मे कमी आ सके. प्रतिनिधिमण्डल मे मुख्यतः हंसराज जैन, रमन सिंह, अमृतपाल राही, एडवोकेट पंकज झा, संदीप मिश्रा, समीर सिंह, सौरव चौधरी, राजीव शुक्ला, उत्तम कुमार, पंकज कुमार और अवनीत मूतरेजा शामिल थे.