जमशेदपुर/ Afroz Mallik इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग जमशेदपुर जिला कमिटी के संयोजक मोहम्मद सैफुल्लाह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सबसे ज्यादा मॉब लिंचिंग की घटनाएं झारखंड राज्य में हुई है और अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक है. एक सप्ताह के अंदर झारखंड राज्य में मुस्लिम समुदाय के दो लोगों की मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई जिसमें एक कोडरमा के मौलाना शहाबुद्दीन और दूसरा कटम कुली, टाटी सिलवे रांची के अख्तर अंसारी है.
इन दोनों ही हत्याओं पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है. इसके अलावा वर्तमान हेमंत सरकार की ओर से कोई आश्वासन भी जारी नहीं किया गया है. दो साल पहले बरही निवासी रूपेश हत्याकांड में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए मृतक के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी प्रदान की थी, लेकिन जब मुस्लिम समुदाय की बात आती है तो हेमंत सोरेन मौन धारण कर लेते हैं. हमारी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग जमशेदपुर जिला कमिटी सरकार की दोहरी नीति की कड़े शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्त में ले और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये, इसके अलावा मृतकों के परिवार को 20- 20 लाख मुआवजा के तौर पर प्रदान करें और एक- एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी प्रदान करें. अगर सरकार इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं करती है तो हमें बाध्य होकर उनके विरुद्ध आंदोलन करना पड़ेगा.