जमशेदपुर: हॉर्टिकल्चर सोसायटी ऑफ जमशेदपुर की ओर से शहर के ऐतिहासिक गोपाल मैदान में 32 वां फ्लावर शो आयोजित किया गया है. शुक्रवार को इसका रंगारंग उद्घाटन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान कमिश्नर विजय कुमार, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, हॉर्टिकल्चर सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन सहित शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि शहर के गौरवशाली इतिहास ओं में फ्लावर शो भी शामिल है. इस फ्लावर शो में 60 से भी अधिक वैराइटीज के नर्सरी लाए गए हैं जो अपने आप में अनोखा है. देश भर के प्रकृति प्रेमी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि जमशेदपुर वाकई में स्टील सिटी- क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी है.
वहीं जमशेदपुर हॉर्टिकल्चर सोसायटी की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने काकी यह एक बेहतर अवसर है. इस फ्लावर शो के जरिए हम पुराने साल को विदा करेंगे और नए साल का अभिनंदन करेंगे. इस फ्लावर शो में सभी के लिए कुछ ना कुछ मुहैया कराया गया है. हर दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही यहां आने वाले लोग बागवानी कला का ज्ञान भी प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही विभिन्न वैराइटीज के फूलों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा लजीज व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकेंगे. कुल मिलाकर अगले 4 दिनों तक शहरवासियों को फ्लावर शो के जरिए काफी कुछ देखने और सीखने को मिल सकेगा.
वहीं दो साल के वैश्विक त्रासदी के बाद लगे फ्लावर शो को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने जमकर फ्लावर शो के लुफ्त उठाए और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की.